लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में दो दशक पूर्व शिवशंकर सिंह,आशा रानी गोश्वामी, स्व. अरविंद नाथ भारती ने जिलेवासियों को योग से परिचय कराया। तब से अब तक जिले में योग पुष्पित और पल्वित हो रही है। आज जिले में योग परिचय का मोहताज नही है। पतंजलि के प्रयास से जहां गांव-गांव तक योग की पहुंच हो चुकी है। वहीं अब जिले के युवा योग में भी अपना कैरियर बना रहे हैं। हाल के दिनों में आयुष के द्वारा जिले के आठ योग प्रशिक्षक का चयन किया गया, जिन्हें जिले भर में योग सिखाने और योग के प्रति जागरूक करने को ले मानदेय पर नियुक्त किया गया है। जिले में योग की महत्ता समझाने और सिखाने में योग प्रशिक्षक और पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रवीण भारती की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि जिले में दो दशक पूर्व योग के माध्यम से जिलेव...