हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी। साथी संगठन के साप्ताहिक जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को 'योग करो स्वस्थ रहो की थीम पर नैनीताल रोड स्थित झंडा पार्क में योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह भाकुनी, संरक्षक लीलाधर पांडे ने अपने साथियों को अभ्यास कराया। संगठन के सदस्यों के अतिरिक्त पार्क में स्वास्थ्य लाभ के लिए आए लोगों ने भी इसका लाभ उठाया। संगठन के उपाध्यक्ष डीडी शर्मा, महासचिव लक्ष्मण सिंह गौनिया, सचिव आनंद सिंह रावत, प्रसार मंत्री राजेंद्र बोरा, जगदीश सिंह खोलिया, मोहन सिंह महरा, सुरेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...