लातेहार, जून 22 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। योग कर के हम सब हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। योग करने से लोग छोटी मोटी बीमारियों से लेकर असाध्य रोग से भी मुक्त हो जाते हैं। योग न सिर्फ रोग मिटता है,बल्कि इससे व्यति का मन और बुद्धि भी अच्छा हो जाता है। योग भारत कि देन है। आज पूरी दुनिया योग की ताकत को मानकर योग अपना रहा है। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता भीमानंद गिरि ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छिपादोहर स्तिथ गांधी में आयोजित योग शिविर में कहा। मौके पर कई नेताओं ने भी योग से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अनुलोम विलोम ,कपालभाती,भस्त्रिका समेत कई यौगिक क्रियाओं को किया। मौके पर रामकेश ठाकुर,उपेंद्र ठाकुर,शंकर राम,ओमप्रकाश सिंह,राजकुमार ठाकुर समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...