आगरा, जून 11 -- पावर ग्रिड के आवासीय कॉलोनी परिसर में बुधवार को कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ महाप्रबंधक श्रीनिवास सुरोज ने किया। प्रभारी मानव संसाधन किशोर सोलंकी ने बताया कि भारतीय योग संस्थान के योग गुरु विष्णु प्रकाश शुक्ल ने सभी को विभिन्न योगासन कराए और स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया। शिविर में बच्चे भी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान विभाष द्विवेदी, जीके सिंह, सुमन सिंह, मोहिनी सोलंकी, श्वेत स्नेहा, रेखा सुरोज, रजनी सोलंकी, रंजना, निशांत, नरेंद्र सोलंकी, इंद्रदेव, रवि सारस्वत, गीता सारस्वत, रेणु शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...