मैनपुरी, जून 20 -- ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के महत्व के बारे में जागरूक करना है। कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग जरूरी है। योग से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। वहीं योग तनाव व चिंता को दूर करता है और लचीलापन व सहनशक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें रोज योग करना चाहिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों व क्षेत्रवासियों से योग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...