सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। कोतवाली में तैनात योग करते समय हार्ट अटैक से एक दरोगा की मौत हो गई। सूचना पर परिजनों कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर सुंदर सिंह (55) पुत्र लाल सिंह की अचानक मौत हो गई। उनका पार्थिव देह योग सीट पर पड़ा मिला। उनकी मौत की खबर भी शाम को लगभग चार बजे उस समय लगी, जबकि उनके परिजनों ने कोतवाली प्रभारी को फोन कर सुंदर सिंह के सुबह से बात न करने की सूचना दी। उनकी तलाश की गई तो उनके थाने में स्थित आवास के बाहर उनका शव पर पड़ा था। मृतक दरोगा जनपद मेरठ थाना मवाना गांव निवासी थे। 1994 बैच के दारोगा सुंदर सिंह 19 दिसंबर 2023 से थाना गंगोह में तैनात थे। पुलिस ने उनके परिवार को सूचित किया गया। बताया जाता है कि वे प्रतिदिन योग करते थे और दौड़ भी लगाते थे। सोमवार को कोतव...