मुंगेर, नवम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को प्रखंड के प्रसंडो में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में निःशुल्क दैनिक इंटीग्रेटेड योग कक्षा हवन यज्ञ के साथ पूर्ण किया गया। भारत स्वभिमान पंतजलि मुंगेर के जिला प्रभारी चन्द्रशेखर ने बताया कि लगभग तीस से चालीस योग साधक प्रतिदिन रुप में योगाभ्यास कर रहे थे। जिला महामंत्री पशुपति पारस उर्फ दीपक सिंह ने योगाभ्यास कर रहे योग साधकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस शिविर में विशेषकर शुगर से पीड़ित व्यक्ति के लिए हवन के माध्यम से इलाज किया गया। योग शिक्षक संकटमोचन ने कहा की स्वस्थ बने रहने के लिए योग काफी आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...