बुलंदशहर, अगस्त 31 -- डीएन कॉलेज में योग और फिटनेस विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने की। संबोधन में प्राचार्य प्रो योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि योग जीवन को संतुलित करता है। योग जीवन के आत्मिक एवं व्यावहारिक दोनों पक्षों को प्रभावित करता है। योग को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करना चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरीश कसाना ने कहा कि योग जीवनशैली को संतुलित रखने और स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने का सबसे प्रभावी साधन है। प्रो. पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में फिटनेस के साथ मानसिक शांति बनाए रखना भी आवश्यक है। अतुल तोमर, डॉ. विनीता गर्ग, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, डॉ. संदीप कुमार सिंह, नरेश कुमार, डॉ विनय कुमार सिंह, नवीन तोमर, कृष्ण कुमार...