गाज़ियाबाद, जून 1 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर पांच में अमरनाथ वाटिका के सामने स्थित पार्क में लगे हड्डी रोग निवारण शिविर का रविवार को समापन हो गया। इस शिविर में अंतिम दिन लगभग 50 लोगों ने प्रतिभाग किया। भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित इस शिविर में योग अभ्यास के बाद संस्था की जिला मंत्री शालिनी गोयल ने योग आसन से हड्डियों को होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान योग गीत भी प्रस्तुत किए गए और साधकों ने अपने अनुभव साझा किए। शिविर हड्डियों से संबंधित समस्याओं के निवारण पर केंद्रित रहा। इस मौके पर दीपक सिंघल, डीएस रावत, कांति नौडयाल, रुमा वसु, अभिलाषा राय आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...