फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। रूसी गांव के ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में एसडीएम बिंदकी से शिकायत की है कि ग्राम प्रधान योग आश्रम की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा रहे है। ग्रामीणों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराते हुए प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। देवमई ब्लाक के रुसी गांव निवासी विनोद कुमार, सतेंद्र, शकुंतला देवी, चेतराम, धीरू सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रोड़ किनारे खाद घूर के गड्ढे वाली ग्राम समाज की जमीन पर हम सभी दशकों से घूर डालते और जानवर बांधते थे। एक साल पहले ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने खाद घूर के गड्ढे यह कहकर खाली करवा दिए कि इसमें सरकारी योजना के तहत योग आश्रम का निर्माण होना है। मौजूदा समय में वह अपने परिवार सहित यहां पर निवास करने लगी हैं। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर अब उन्हें झूठे मुकदमों में ...