पीलीभीत, जून 17 -- विकासखंड अमरिया के सभागार में उप जिलाधिकारी मयंक गोश्वामी की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह, एसडीएम मंयक गोस्वामी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ,खंड विकास अधिकारी , एडीओ पंचायत, एडीओ समाज कल्याण, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं विकास खंड का समस्त स्टाफ उपरोक्त शिविर में उपस्थित थे। शिविर का आयोजन खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा योग दिवस पर सभी को यह संदेश दिया गया कि योग से होने वाले लाभ के बारे में सभी को बताया एवं 15 जून से 21 जून तक योग दिवस जो पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। योग का प्रचार- प्रसार किया जाए एवं प्रत्येक गांव में योग शिविर का आयोजन भी किया जाए। योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...