शामली, जून 21 -- आज विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। कोराना के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधकता क्षमता बढ़ाने एवं शरीर को निरोगी रखने में योग का क्रेज तेज से बढ़ा है। चिकित्सीय शोध में भी शरीर को स्वस्थ रखने में योग को अहम माना गया है। जनपद में बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने योग अपना कर अपनी बीमारियों पर नियंत्रण किया है। निरंतर योग करने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने जब से योग को अपनाया तो कई बीमारियों पर नियंत्रण कर लिया है। दूसरे योग से बीमारियां भी दूर भागने लगी है। आसन प्रणायम और ध्यान से पैरों के जोड़ों के दर्द में मिला आराम शहर के मौहल्ला काकानगर निवासी अंशु चौधरी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वह शामली के झिंझाना रोड पर लगने वाले योग शिविर में योगाभ्यास कर रही है। जिससे उनको काफी फायदा पहुंचा है। निरंतर आसन, प्राणायाम एवं ध्यान करने से...