मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- गायघाट, एक संवाददाता। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह समन्वयक अभिषेक झा ने कहा कि सूबे में जदयू अभियान चलाकर एक भी योग्य मतदाताओं का नाम छूटने नहीं देगा। वे बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में जदयू की विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बीएलए को प्रत्येक मतदाताओं से संपर्क कर समस्याओं का निराकरण करने का आह्वान किया। गायघाट विधानसभा क्षेत्र में प्रभात किरण के नेतृत्व में संगठन काफी मजबूत है। पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए की लहर है। बैठक में जिला जदयू प्रभारी रॉबिन सिंह, प्रभात किरण, जीतन पटेल, नर्मदेश्वर सिंह, प्रो. अरुण पटेल, शंकर सिंह, विद्यानंद पासवान, मो. नौशाद, बंदरा के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, लालबाबू सहनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...