मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनटीपीसी कांटी के सभागार में बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नहीं हटेगा। केवल गणना फॉर्म को भरकर व हस्ताक्षर कर भी जमा कराया जा सकता है। इस दौरान बीएलओ को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने सभी पदाधिकारी व बीएलओ को गणना फॉर्म अपलोड करने के कार्य में तेजी लाने को कहा। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में एसडीएम पश्चिमी श्रेयाश्री, एडीएम शैलेश कुमार चौधरी, बीडीओ आनंद कुमार विभूति, सीओ ऋषिका, ईओ अजय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...