सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि जिले में गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो। कोई भी अयोग्य व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। बताया कि बिहार में पिछला गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था। वर्तमान में तेजी से हो रहे शहरीकरण, लगातार होने वाले प्रवासन, नए युवाओं का 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की पात्रता प्राप्त करना, मृत्यु की जानकारी का समय पर न मिलना तथा अवैध विदेशी नागरिकों के नाम सूची में दर्ज हो जाना जैसी स्थितियों के कारण यह गहन पुनरीक्षण आवश्यक हो गया है। ...