लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश की बेरोजगारी दर में कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2016 में बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत थी, वह घटकर तीन प्रतिशत रह गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से बेरोजगारी दर में छह गुना कमी आई है। योगी सरकार की पारदर्शी भर्ती नीति से आयोगों और भर्ती बोर्डों से अब तक 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इसमें पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व जैसे तमाम विभागों की भर्तियां शामिल हैं। सरकार ने नई आउट सोर्सिंग नीति कार्मिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। इसके माध्यम से पारदर्शिता आएगी। आउट सोर्सिंग सेवा निगम बनने से आउटसोर्सिंग पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के हितों की रक्षा होगी। सरकार की योजनाओं और पारदर्शी व्यवस्था से यूपी बड़े रोजगार केंद्र के रूप में स्थापित हुआ है। प्रदेश के युवा द...