मैनपुरी, जनवरी 25 -- कस्बा करहल पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाए। कहा कि सनातन धर्म का ढिढ़ोंरा पीटने वाली योगी सरकार ने एक शंकराचार्य को प्रयागराज में गंगा स्नान नहीं करने दिया गया। शंकराचार्य का अपमान तो किया ही, गंगा का भी अपमान किया गया। भाजपा के लोग झूठे हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। 2027 में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, जनता ने यह तय कर लिया है। सपा की सरकार बनने से अब कोई नहीं रोक सकेगा। शिवपाल ने पूर्व मंत्री सुभाष चंद्र यादव के आवास पर कहा कि सपा का कार्यकर्ता मेहनत करे और जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं है या फिर जो युवा वोटर हैं, उनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने में सहयोग करें ताकि वोटर लिस्ट अपडेट हो जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अभी देर है, ...