मथुरा, जनवरी 13 -- विगत दिनों राया के हाथरस मार्ग स्थित अम्बेडकर पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के प्रकरण को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ राया पहुंचे। उन्होंने अम्बेडकर पार्क पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा अम्बेडकर अनुयायियों से बातचीत की। इस दौरान रामजीलाल सुमन ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा का टूटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार में न केवल राया बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमाएं तोड़ी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी का बुलडोजर जाति और धर्म देखकर चलता है और यह सरकार दलित विरोधी है। यदि पहले से ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्...