लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भाजपा एमएलसी एवं डा. अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का नतीजा है कि अब यहां कोई गुंडा या माफिया किसी दलित और वंचित समाज के व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने का साहस नहीं जुटा पा रहा है। उन्होंने कहा कि दलित उत्पीडन की घटनाएं बीते सरकार की बात हो गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य में समतामूलक समाज को स्थापित करने के लिए केवल बयान तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने सरकारी नौकरियों में दलितों और वंचितों को उनका अधिकार दिया। विभिन्न विभागों में बिना सिफारिश के इन वर्गों को तैनाती दीं, इतना ही नहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के साथ ही सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण विभाग में भी दलित अधिकारियों को विभागाध्यक्ष बनाया। इतना ही नहीं दल...