गिरडीह, अप्रैल 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय गिरिडीह का कैंपस गिरिडीह शहर से योगीटांड़ में स्थानांतरित करने का अधिवक्तओं ने पुरजोर विरोध किया है। सोमवार को पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद एवं जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे और वहां कोर्ट परिसर के स्थानांतरण का विरोध किया। महासचिव ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर अधिवक्ताओं की भावनाओं से अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि यह स्थल पूरी तरह से असुरक्षित है। पूर्व में यहां सीसीएल के द्वारा भी कोयले का उत्खनन किया गया, किंतु उसके बाद खनन स्थल पर बालू कायदे से नहीं भरा गया जिस कारण वह क्षेत्र खोखला रह गया। इसके अलावा इसी इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का भी कार्य हुआ है, जिस कारण यह इलाका पूरी तर...