सीतापुर, मई 22 -- कमलापुर। परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के समर कैंप का शुभारंभ बुधवार को किया गया। जिसमें शिक्षामित्र व अनुदेशक ने बच्चों को योगा की गतिविधियां कराई। खंड शिक्षा अधिकारी कसमंडा अजय गुप्त मौर्य द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया जिन अनुदेशक व शिक्षामित्र की ड्यूटी लगी है, वह समय से विद्यालय पहुंचकर एजेंडा के अनुसार गतिविधियों को कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका यासमीन बेगम व शिक्षामित्र राजेश कुमार व रेनू दीक्षित के द्वारा बच्चों को योग कराकर बच्चों को गतिविधियां कराई गईं। इसी क्रम मे कंपोजिट विद्यालय डोभा, पीएमश्री स्कूल सैदापुर, यूपीएस महोली, हमीरपुर, कुशमौरा, कोकनामऊ, बरेठी, असोधन, मानपारा, लखनापुर, सहित सभी उच्च प्राथमिक स्कूल मे योगा...