हापुड़, जनवरी 25 -- नगर के शाहपुर रोड स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में आज युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, साईं, खेलो इंडिया के अंतर्गत 24-26 जन.तक चलने वाली अस्मिता योगासन ज़ोनल लीग,नार्थ जोन योगासन प्रतियोगिता के दूसरे दिन कलात्मक युगल योगासन व परंपरागत आसन शैली के अंडर 18 तथा ओवर-18 वर्गों के सभी मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हुए।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया एवं विशिष्ट अतिथि में सीडीओ हिमांशु गौतम तथा साई(खेलो इंडिया) से ऋतु शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि हरेंद्र सिंह तेवतिया ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अस्मिता योगासन लीग न केवल राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि नारी सशक्तिकरण, स्वस्थ जीवनशैली और भारतीय योग परंपरा को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ा रही है। वहीं स्...