काशीपुर, जून 21 -- काशीपुर संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई स्थानों पर कार्यक्रम हुआ। जिसमें आम जनता के साथ साथ गणमान्य लोगों हिस्सा लिया। लोगों को योगाभ्यास कराकर उसके फायदे बताए गए। शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्रालय की ओर रामलीला मैदान में योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। मेयर दीपक बाली ने योग को आत्मा और परमात्मा को जोड़ने वाला सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि योग एक ऐसा विज्ञान है। जो हमें न केवल स्वस्थ रहने के लिए प्रेरणा देता है, बल्कि सुखद और संतुलित जीवन जीने की राह भी दिखाता है। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, एएसपी अभय सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, पूर्व मेयर उषा चौधरी, इंदुमान समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं केवीएस प्रीमियर ग्रुप एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्र...