गंगापार, जून 10 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। योगासन, व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अंग्रेजी माध्यम पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांडा खास के समर कैंप का समापन किया गया। मंगलवार को अंग्रेजी माध्यम पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांडा खास के समर कैंप के आखिरी दिन प्रभारी प्रधानाध्यापक होरी लाल, ग्राम प्रधान मांडा डॉ. असद अली, एसएमसी अध्यक्ष व सदस्य तथा गांव के अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों ने अवधेश कुमार शुक्ला व नीरज कुमार मिश्र द्वारा विगत 21 मई से अब तक छात्रों ने बड़े ही बने मनोयोग से योगासन, व्यायाम एवं विभिन्न कलाकृतियां, जो कुछ उन्होंने गुरुजनों से सीखा था। उसका उन्होंने सबके सामने बड़े ही प्रसन्नता पूर्वक प्रदर्शन किया। बच्चों के अभिभावक बहुत खुश हुए। शिक्षकों व अभिभावकों के साथ ग्राम प्रधान ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश...