जमुई, सितम्बर 6 -- झाझा। नगर संवाददाता योगासन,प्राणायाम व ध्यान शिविर झाझा में शुक्रवार को शुरू हो गया। आर्ट ऑफ लिविंग, बेंगलुरु एवं मारवाड़ी युवा मंच, झाझा के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ। 05, 06 एवं 07 सितंबर को स्थानीय अग्रवाल पंचायत भवन में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा गुरुदेव श्री-श्री रविशंकर जी के योग्य शिक्षक द्वारा आर्ट ऑफ़ लिविंग का तीन दिवसीय योग शिविर लगाया गया है जिसमे गुजरात से आए योग गुरु निलेश लाड़ जी ने प्रथम दिन अपनी बातों को रखा और योग के क्या क्या फायदे हैं इससे लोगों को रूबरू कराया। कहा, आज काफ़ी उत्साह के साथ समाज के सभी वर्ग के लोग इस शिविर में उपस्थित दिखे। शिविर का शुभारंभ मारवाड़ी समाज के बुजुर्ग सीताराम राम पोद्दार, देवी सुल्तानिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष...