चम्पावत, मई 1 -- लोहाघाट। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत लोहाघाट में योगाभ्यास शुरू हो गया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने योगाभ्यास हॉल का शुभारंभ किया। गुरुवार को आयुर्वेद योग अनुदेशक सोनिया आर्या, विजय देउपा और नीला जोशी ने लोगों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुंसाई और डॉ. सुधाकर गंगवार ने बताया कि योगाभ्यास हॉल बनने से योग साधकों को सुविधा मिल सकेगी। यहां निर्मला ओली, कमलेश उप्रेती, लीला खर्कवाल, मुन्नी जोशी, हरीश मेहता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...