मिर्जापुर, जून 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जनपद में भव्य आयोजन हुआ। हालांकि बारिश के कारण योगाभ्यास के लिए योग करने वालों को स्कूल-कालेज परिसर की मदद लेनी पड़ी। नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के हाल में आयोजित योग शिविर में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग किए। योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक रत्नाकर मिश्र, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। योग मास्टर व ट्रेनरों ने योगाभ्यास कराया। इस दौरान विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में किए गए योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। डीएम...