हापुड़, जून 14 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर क्रीड़ा भारती हापुड़ एवं भारत विकास परिषद माधव की तरफ से योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आठ दिवसीय योग शिविर आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में 21 जून तक प्रतिदिन सुबह साढ़े 5 बजे से सात बजे तक चलेगा। योग शिविर के प्रथम दिवस में जिला संरक्षक बृजेश कुमार ने कहा कि योग अब देश काल की सीमाओं से परे पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है। योग को केवल भारत तक सीमित नहीं रखा जा सकता है। विश्व का कोई ऐसा राष्ट्र नहीं जहां योग को मान्यता नहीं दी गयी है। जिला मंत्री मनप्रीत खैरा ने बताया कि क्रीड़ा भारती की कोशिश है कि आज के दिन जो लोग योग की शुरुआत कर रहे हैं, वह हर रोज योग करें। योग प्रशिक्षका एवं योग शिविर की संयोजिका प्रीति वर्मा ने योगाभ्यास के नियमों के संबंध में बताया। योग शिविर की संयोजिका आकांशा त्य...