अमरोहा, मई 30 -- योग दिवस के उपलक्ष्य में जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में शुक्रवार सुबह योगाभ्यास किया गया। डा.एनपी मौर्य ने आसन, प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। योग विषयक संगोष्ठी में प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने विचार रखे। प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। आज पूरा विश्व इसे अपना रहा है। हमारे शोधार्थियों को योग जैसे गंभीर विषय के दार्शनिक एवं व्यवहारिक पक्ष का अध्ययन करना चाहिए। इस दौरान डा.उमेश कुमार, मनोज सिंह, डा.ऋतुराज यादव, सचिन पांचाल, योगेंद्र कुमार, डा.सविता, नीरज चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...