बगहा, जून 10 -- शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी में हथकड़ी सरका कर एक आरोपी फरार हो गया है । हथकड़ी सरकार कर फरार होने वाला आरोपी मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां गांव निवासी श्रीराम का पुत्र चंदन राम है । थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि चंदन राम को मनुआपुल के गुरवलिया से सोमवार की शाम गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के जवान मंगलवार की सुबह कोरोना जांच के लिए उसे स्थानीय सीएचसी ले गए । सीएचसी में काफी भीड़ थी। पुलिस का कहना है कि भीड़ होने का लाभ उठा अभियुक्त हथकड़ी सरका कर पुलिस को चकमा देते हुए अस्पताल से फरार हो गया। उसके विरूद्ध थाना क्षेत्र के गौनरिया गांव निवासी उसके ससुर ने दो जून को एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसमें अपनी पुत्री का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने अपहृत नाबालिक को मुक्त करा लिया था । उसके बाद से आरोपी फरार चल रह...