बगहा, सितम्बर 11 -- योगापट्टी। योगापट्टी नवलपुर मेन रोड में पेट्रोल लेकर निकल रहे बाइक सवार सेमरी चौक पर जीविका कार्यालय से लौटी महिला के स्कूटी से टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी चला रही महिला घायल हो गई। जबकि बाइक चालक भी घायल हो गया हैं। महिला के भाई अखिलेश कुमार के सूचना पर पहुंची 112 पुलिस दोनो पक्षों को अपने साथ लेकर स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया। महिला सेमरी भवानीपुर गांव निवासी कौशल्या कुमारी है।हुआ। तथा बाइक सवार पिपरहिया गांव निवासी कुंदन चौधरी के रूप में हुआ।वही थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है,पुलिस जांच पड़ताल कर विधि सम्मत करवाई करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...