बगहा, मई 28 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। योगापट्टी के एक गांव से एक मजदूर की पत्नी का अपहरण उसके बच्चे समेत कतिपय तत्वों ने कर लिया है। 20 मई की रात घटी इस घटना में अपहृत महिला के पति ने अपने गांव की रहने वाली एक महिला व उसके पति समेत तीन अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि महिला व उसके बच्चे के अपहरण के मामले में अपहृत महिला के पति ने गांव की रहने वाली शोभा देवी शोभा के पति दिनेश पंडित व सुरेश पंडित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। छानबीन कर दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। एफआईआर में महिला के पति ने बताया है कि उसकी मां के साथ घर पर पत्नी व बेटा रहते हैं। 21 मई की रात में मां ने उसे फोनकर जानकारी दी कि 20 मई की रात घर पर दिनेश पड़ित की पत्नी शोभा देवी घर पर आई थी। वे लोग पत्नी...