बगहा, जुलाई 5 -- शनिचरी/योगापट्टी। योगापट्टी की चौमुखा पंचायत के वार्ड-5 के चौमुखा गांव में गुरुवार रात 10.30 बजे लगी आग में 14 लोगों के घर जलकर राख हो गये। इसमें रामजी यादव, अशोक यादव, मु. खनफरनी देवी, फरेंद्र शाह, वीरेंद्र शाह, नागमणि देवी, बेलास यादव, हरिंदर यादव, विक्रम यादव, बृजकिशोर , शत्रुघ्न यादव, लालबाबू यादव, वीरेंद्र यादव व जयप्रकाश साह के घर जल गये। आग इतना भीषण था कि घर से कुछ भी नहीं निकाला जा सका। मुखिया मौकेंद्र यादव ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत कर आग पार काबू पाया। वरीय उपसमाहर्ता सह सीओ नगमा तबस्सुम ने बताया कि तत्काल अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए त्रिपाल की व्यवस्था की गई है। कर्मचारी को भेज कर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जल्द ही राहत सामग्री वितरित की जाएगी। जानका...