शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- सहारनपुर स्थित मोक्षायतन योग संस्थान में इंडियन योग एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित योग सेतु एवं चिंतन शिविर में जिला चिकित्सालय के योग विशेषज्ञ डॉ. अखंड प्रताप शर्मा उर्फ रानू परमार्थी को सम्मानित किया गया। संस्थान के संस्थापक पद्मश्री भारत भूषण और डायरेक्टर आचार्या प्रतिष्ठा ने उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया। यह सम्मान भारतीय संस्कृति, योग, आयुर्वेद और समाज सेवा में उनके लंबे योगदान के लिए दिया गया। कार्यक्रम में मंत्री जसवंत सिंह सैनी, विधायक राजीव सिंह गुंबर, पूर्व चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर केसी जैन सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...