नई दिल्ली, जून 18 -- जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से हैं। ये मैच विजेता खिलाड़ी है जिन्हें हर कप्तान अपनी प्लेइंग XI में शामिल करना चाहता है। हालांकि इन खिलाड़ियों की चोट हमेशा से चिंता का विषय रही है। जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने के बाद क्रिकेट से काफी समय तक दूर रहे और उन्होंने आईपीएल 2025 में वापसी की। वहीं हार्दिक पांड्या भी अपनी फिटनेस के चलते रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं और वाइट बॉल क्रिकेट में भी वह अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं। अब युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने इन स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने की असली वजह बताई है। यह भी पढ़ें- ENG के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कैसी होगी भारतीय XI, रवि शास्त्री ने बताया इनसाइडस्पोर्ट्स को दिए इंटरव...