देहरादून, जून 21 -- योगयात्रा योग केंद्र में शनिवार को सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक योग दिवस मनाया। सदस्यों ने स्वयं को स्वच्छ रखने व संतुलित जीवनशैली अपनाने की शपथ ली। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने शिवालिक अपार्टमेंट के प्रांगण में ध्यान और योग का अभ्यास किया। केंद्र की संस्थापिका सुजाता डबराल नौड़ियाल ने कहा कि हमें अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए योग का सहारा लेना सबसे श्रेष्ठ उपाय है। स्वास्थ्य लाभ के लिए हमको अपनी धरा को प्रदूषण मुक्त रखना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...