मेरठ, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को मेरठ योगमय हो गया। सेना से लेकर पुलिस, स्कूल-कालेजों से लेकर विश्वविद्यालय तक हर जगह लोग योगाभ्यास करते दिखे। मेरठ के सरधना स्थित चर्च में केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी और मेरठ कॉलेज में प्रदेश के पशु धन, दुग्ध विकास मंत्री और मेरठ के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने संदेश दिया कि योग से सारा संसार चल रहा है। हर व्यक्ति को योग करना चाहिए। योग से ही तन-मन होता है स्वस्थ 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विशेष आयोजन आयुष विभाग एवं प्रशासन के स्तर पर मेरठ कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री और मेरठ प्रभारी धर्मपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में 1150 लोगों को योग प्रोटोकॉल के अनुसार आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों ने योग कराया। ...