पीलीभीत, जून 11 -- जनपद के परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में चल रहे समर कैंप का धूमधाम से समापन हो गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। अंतिम दिन खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लॉक में समर कैंपों का निरीक्षण किया। 21 मई से माध्यमिक शिक्षा विभाग की राजकीय हाईस्कूलों, बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों और कंपोजिट स्कूलों में समर कैंप आयोजित कर स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई। समर कैंप 21 मई से 10 जून तक परिषदीय स्कूलों में चलाए गए। समर कैंप के अंतिम दिन बीएसए अमित कुमार सिंह ने कंपोजिट स्कूल बरहा समेत कई स्कूलों के समर कैंपों का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बीएसए ने बेहतर उपस्थिति और परफॉर्मेंस देने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बीएसए अमित कुमार सिं...