नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा SUV का इंतजार सभी को है। ऐसे में सुजुकी ने इस इलेक्ट्रिक SUV को सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में लॉन्च करके डिलीवरी की घोषणा कर दी है। जैसे, कंपी सबसे पहले यूके और नीदरलैंड जैसे कुछ देशों में ई-विटारा को सेल करेगी। इतना ही नहीं, कंपनी अपने इस मॉडल पर 10 साल की वारंटी भी देगी। आमतौर पर, सुजुकी यूरोपीय बाजारों में अपनी कारों पर 3 साल या 100,000 किमी या फिर 6 साल या 150,000 किमी की वारंटी देती है। ई विटारा के लिए कंपनी ने अपनी इस वारंटी पॉलिसी को चेंज किया है। इससे ये साफ होता है कि ई-विटारा की बैटरी पर 10 साल की वारंटी मिल सकती है। 10 साल की वारंटी से इस बात का भी पता चलता है कि सुजुकी इस कार के डिजाइन की विश्वसनीयता और स्थायित्व में कितना विश्वास जता रही है। हालांकि, इसने अ...