चम्पावत, जुलाई 7 -- लोहाघाट। लोहाघाट में हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केंद्र का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें कलाकारों ने रागों पर आधारित कई गीतों का गायन किया। सोमवार को पालिका सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। वार्षिकोत्सव में कलाकारों ने मधुबन में राधिका नाचे रे, गिरधर की मुरलिया बाजे रे... ये मोह-मोह के धागे, तेरी उंगलियों से उलझ..., आरंभ है प्रचंड है..., होश वालों को खबर क्या, बेखुदी क्या चीज है.. आदि गीतों का गायन किया। केंद्र ने प्रतिभागी 65 कलाकारों को पुरस्कार दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...