अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके में दिल्ली से आए एक परिवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि मकान को भूतिया बताते हुए उसे खाली करने का दबाव तक बनाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली के सुंदर नगरी निवासी मुबीना पत्नी इरफान के अनुसार कुछ दिन पहले नगला पटवारी इलाके में मकान खरीदा था। मंगलवार रात को परिवार के लोग नए मकान में सामान शिफ्ट कर रहे थे। तभी पड़ोसी फरमान, अरमान आदि ने गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि आरोपियों ने ये तक कहा कि इस मकान में भूत-प्रेत का साया है। इसे क्यों खरीद रहे हो? अगर तुम मकान में रहोगे तो भूत प्रेत लोगों को परेशान करेंगे। इसके बाद आरोपी मकान खाली करवाने का दबाव बनाने लगे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।...