मेरठ, जुलाई 6 -- ...तुम कैसे हो गए, पहचान में नहीं आ रहे। कुछ-कुछ याद आ रहा है। आवाज-शक्ल तो बदल गई है, लेकिन हंसी और आदतों से दोस्ती याद आ गई। कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला रविवार को आयोजित बीएवी इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों के सम्मेलन में। यहां 1976 के बायलोजी स्ट्रीम के पुरातन छात्रों के बीएवी इंटरमीडिएट लायंस 76 क्लब का प्रथम मिलनोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। 20 पुराने सहपाठी परिवार समेत इसमें शामिल हुए। लगभग 50 साल बाद उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया। सर्जन डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया से पुराने सहपाठियों को तलाश किया। इसे बीएवी इंटरमीडिएट लायंस 76 का नाम दिया। संयोजक दिनेश शांडिल्य एडवोकेट ने कहा सच्चा दोस्त जीवन की अनमोल संपत्ति है। क्लब का उद्देश्य 1976 बैच के सहपाठियों को ढूंढकर एक मंच पर लाना है, ताकि बाकी बच...