जमुई, मई 8 -- ये तो टे्रलर है,फिल्म अभी बाकी है..... ये तो टे्रलर है,फिल्म अभी बाकी है..... ये तो टे्रलर है,फिल्म अभी बाकी है...... सरकार के साहसिक फैसले और सेना के शौर्य पर बोले लोग पाक पर फिर एक एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने पर खुशी से झूमे लोग अबीर-गुलाल उड़ाकर मनाया जश्न झाझा, ये तो बस टे्रलर है......पहलगाम की कायराना,वहशियाना घटना का पूरा हिसाब करना अभी बाकी है। पाकिस्तान पर फिर एक एयर स्ट्राइक कर वहां पल-बढ़ रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की भारतीय सेना की कार्रवाई पर फर्ख भरे अंदाज में उक्त जुमला कई लोगों की जुबान पर तैरता दिखा। सरकार के साहसिक फैसले और सेना के सामर्थ्य व शौर्य पर बुधवार को हर झाझावासी का चेहरा गर्व व गौरव से दमकता दिख रहा था। बुधवार की अहले सुबह नींद खुलने पर जब लोगों को उनके सोए होने के दौर...