नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- स्कोडा जनवरी, 2026 में अपनी अपडेटेड कुशाक लॉन्च करने वाली है। इस बार SUV में ऐसे फीचर आ रहे हैं जो इसे सीधे-सीधे क्रेटा और सिएरा जैसे मॉडलों की टक्कर में खड़ा कर देंगे। नए फेसलिफ्ट में न सिर्फ बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और अपडेटेड डिजिटल डिस्प्ले मिलेंगे बल्कि पहली बार रीयर सीट मसाज फंक्शन भी जोड़ा जा रहा है। बता दें कि यह फीचर्स इस सेगमेंट में बिल्कुल नया है। साथ ही ड्राइव को और स्मूद बनाने के लिए 1.0 TSI मॉडल में नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, कुशाक इस बार पहले से ज्यादा प्रीमियम, फीचर-पैक्ड और कम्फर्ट-फोकस्ड होकर आ रही है।फीचर्स भी होगा अपग्रेडेड फीचर्स के मामले में भी नया कुशाक फेसलिफ्ट काफी अपग्रेडेड मिलेगा। स्पाइ शॉट्स में दिख चुका है कि SUV के टॉप वैरिएंट में अब बड़ा पैनोरमिक सनरूफ द...