प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- बुढ़ापे की लकड़ी सेवा समिति की ओर से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के सभागार में संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि न्यायमूर्ति नलिन श्रीवास्तव, सुधीर नारायण, राजीव लोचन मेहरोत्रा, विजयलक्ष्मी, मेयर गणेश केसरवानी व समिति के संस्थापक डॉ. पीके सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर संध्या का शुभारंभ किया। सभी कलाकारों ने संगीतकार एसडी बर्मन पर आधारित गीतों की प्रस्तुति अपने अंदाज में की। 83 वर्षीय प्रेमा राय ने 'ये जिंदगी उसी की है गीत की जब प्रस्तुति दी तो खूब तालियां बजीं। अनिल अग्रवाल ने 'तू प्यार का सागर है, लता माहेश्वरी ने 'कौन आया निगाहों में, अनिल टंडन ने 'चल अकेला चल अकेला, राज लक्ष्मी ने 'जब से बालम घर आए व निशीथ चतुर्वेदी ने 'दिल जो न कह सका जैसे गीत की प्रस्तुति से समां बांधा। ...