बहराइच, जुलाई 5 -- बहराइच, संवाददाता। ये कहते थे शहे वाला .. सकीना हम नहीं होंगे.. जैसे नौहों की सदाओं से शुक्रवार को माहौल गमगीन रहा। मुस्लिम बहुल इलाकों में रवायती अंदाज में जुलूस निकाले गए। मातमी दस्तों ने सीनाजनी की और हजरत इमाम हुसैन को पुरसा दिया। जिले भर में जगह जगह सातवीं मोहर्रम की रात से जुलूस का सिलसिला चला जो आठवीं मोहर्रम तक जारी रहा। शनिवार को अकीदत के साथ ताजिए रखे जाएंगे। शुक्रवार को आठवीं मोहर्रम पर जगह जगह भारी भीड़ रही। कस्बों में गहमागहमी रही। ताजिया अपने कंधों पर लिए अकीदतमंदों ने देर रात चौक पर रखने की तैयारी की। शनिवार को ताजिए रखे जाएंगे और रविवार को कर्बला में सुपुर्द ए खाक किए जाएंगे। बहराइच शहर में शिया बहुल इलाकों में सातवीं और आठवीं के जुलूस में दिन भर अजादार मशगूल रहे। शहर के सैय्यदवाड़ा स्थित नवाब साहब के इमा...