मेरठ, नवम्बर 29 -- 10 रुपये वाले बिस्कुट रील से हाईलाइट होने वाले चर्चित यूट्यूबर शादाब जकाती को महिला पर अभद्र टिप्पणी करते हुए रील बनाना भारी पड़ गया था। पुलिस ने शादाब जकाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कोर्ट में माफीनामा और शपथ पत्र देने पर शादाब को जमानत मिल गई। अब शादाब जकाती ने कहा है कि ये अरब देश तो है नहीं कि तुरंत सिर कलम कर दिया जाएगा। दैनिक भास्कर से बात करते हुए शादाब जकाती ने कहा, "10 का बिस्कुट ने मुझे 30 दिन में चमकाया। कानून को मुझे सजा देनी है तो ठीक है, लेकिन ये कोई खाड़ी देश या अरब देश नहीं है कि सिर कलम कर देंगे। मैंने एक वीडियो बनाई थी, जिसमें मैं अपनी बेटी से पूछता हूं, "आप इतनी खूबसूरत हो, तो आपकी मम्मी भी खूबसूरत होंगी?" यह एक सामान्य और कॉमन सवाल था। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था क...