सिमडेगा, जून 11 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। आरसी चर्च सलगापोस में दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर कुल 535 युवक-युवतियों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया। मौके पर मुख्य अनुष्ठाता के रुप में बिशप बिंसेंट बरवा उपस्थित थे। बिशप एवं उनके सहयोगी पुरोहितों का स्वागत कर वेदी तक लाया गया। इसके बाद मिस्सा पूजा के साथ दृढ़ीकरण संस्कार की विधि शुरु हुई। बिशप का सहयोग विजी फा इग्नासियुस टेटे, फा पीटर मिंज, पल्ली पुरोहित फा यूजीन टोप्पो, फा जोसेफ समद, फा पत्रिक बरला, फा विलफ्रेड बिलुंग ने किया। मौके पर सभी बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त कर अपने जीवन को प्रभु येसु को समर्पित किया। बिशप बिंसेंट बरवा ने अपने संदेश में कहा कि दृढ़ीकरण एक संस्कार ही नही बल्कि उनके जीवन की नई शुरुआत है। इस नए जीवन में सभी कलीसिया के अंग है और उनकी कलीसिय...