बिजनौर, अगस्त 30 -- आधारशिला द स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स डे (मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में कुछ खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। नर्सरी में स्प्रिंट रेस प्रतियोगिता में आयजा रिधिका शान्विका कुणाल एकांश समक्ष ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं नर्सरी ब से ईशानी कनक प्रज्ञा यादव नमन अथर्व चौधरी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया नर्सरी स से अरमिश ऋतांझना हर्ष और तनुज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं सीनियर विंग (कक्षा नौ से बारह) में आयोजित इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल येलो हाउस एवं ब्लू हाउस के बीच खेला गया जिसमें यलो हाउस ने विजय हासिल की। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रेड हाउस और ग्रीन हाउस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रेड हाउस ने बाजी मारी। फाइनल मैच में यलो हाउस और रेड हाउस आमने सामने थे। येल...