हल्द्वानी, अप्रैल 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल और 1 मई को प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन भर 1.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलती रहीं, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। मैदानी इलाकों में भी गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है। डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का ...